समुद्री हादसे में लापता नागरिकों की तलाश जारी

नई दिल्ली, 22 नवंबर . मछली पकड़ने वाला एक जहाज गोवा के समीप भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गया. इस हादसे में 13 लोगों के प्रभावित होने की सूचना थी, इनमें से 11 व्यक्तियों की खोज की जा चुकी है. नौसेना के मुताबिक शुक्रवार दोपहर भी लापता लोगों की तलाशी का अभियान चल रहा है.

नौसेना के मुताबिक इस अभियान में अन्य एजेंसियों की भी मदद ली गई है. इस अभियान के तहत नौसेना लापता हुए दो व्यक्तियों की तलाश कर रही है. बचाव अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नए संसाधन और टीमें यहां पहुंची हैं. दरअसल पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाला एक जहाज इस हादसे का कारण बना.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 13 सदस्यीय मछली पकड़ने वाला भारतीय जहाज ‘*मार्थोमा*’ गोवा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 70 समुद्री मील की दूरी पर था. यहां इस जहाज की भारतीय नौसेना की पनडुब्बी पीएम 21 से टक्कर हो गई. गुरुवार देर रात भारतीय नौसेना ने मछली पकड़ने वाले जहाज में सवार नाविकों के राहत और बचाव का अभियान शुरू कर दिया था.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नौसेना के साथ इस अभियान में छह जहाजों और विमानों को भी जोड़ा गया है. राहत और बचाव के इस अभियान में मछली पकड़ने वाले जहाज के चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया गया. विशेष अभियान के तहत बचाए गए ये व्यक्ति सुरक्षित हैं. हालांकि 13 सदस्यीय नाविक दल में से दो अभी भी लापता हैं.

शुक्रवार दोपहर इस संबंध में जानकारी देते हुए नौसेना ने बताया कि उनका अभियान अभी भी जारी है. चालक दल के शेष दो सदस्यों की खोज और उनके बचाव का प्रयास किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र मुंबई (एमआरसीसी) के साथ भी समन्वय किया गया है. क्षेत्र में बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए तटरक्षक बल सहित अतिरिक्त संसाधनों को भेजा गया है. वहीं इस पूरी घटना के कारणों की जांच की भी जा रही है.

जीसीबी/