चीन के गहरे समुद्र में हैवी ड्यूटी खनन वाहन का समुद्री परीक्षण पूरा

बीजिंग, 9 जुलाई . चीन ने गहरे समुद्र में खनिज संसाधन के विकास से जुड़े प्रमुख प्रौद्योगिकी के अनुसंधान और उपकरण के विकास में बड़ी प्रगति हासिल की है.

शांगहाई च्याओथोंग विश्वविद्यालय के स्वनिर्मित गहरे समुद्र में हैवी ड्यूटी खनन वाहन के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप ‘खाईथ्वो नंबर दो’ का समुद्री परीक्षण हाल में पूरा हुआ.

बताया जाता है कि ‘खाईथ्वो नंबर दो’ ने लगातार पांच बार समुद्र तल में खनन पूरा किया और गहरे समुद्र में बहुधात्विक परतें व पिंड को वापस लिया. वर्तमान समुद्री परीक्षण की गहराई पहली बार चार हजार मीटर से अधिक रही. सबसे अधिक गहराई 4102.8 मीटर तक पहुंची.

चीन ने गहरे समुद्र में खनन के क्षेत्र में कई नई तकनीकों पर जोर दिया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)