गणेश-लक्ष्मी की पीओपी-चाइनीज नहीं मिट्टी की मूर्तियां खरीदें : मूर्तिकार

धौलपुर (राजस्थान), 28 अक्टूबर . दीपावली नजदीक है और बाजारों में इसकी रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में लोग इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ परिवार के सदस्यों के लिए नए-नए कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं.

गणेश-लक्ष्मी की जगमगाती मूर्ति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. आगामी 31 अक्टूबर को देश भर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन, धौलपुर कुम्हार जाति के मूर्तिकारों ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार दीपावली मनाने के लिए मिट्टी के उत्पाद खरीदें.

यहां 50 साल से मिट्टी के दीये, गणेश भगवान, मां लक्ष्मी की मूर्तियां बना रहे कुम्हार जाति से आने वाले मूर्तिकारों ने कहा है कि बाजारों में बिकने वाले उत्पादों के चलते हमारा काम बहुत कम हो गया है. हम चाहते हैं लोग मिट्टी के बने उत्पाद खरीदें और शुद्ध तरीके से दीपावली का त्योहार मनाएं.

ओमप्रकाश ने बताया कि मिट्टी के बर्तन बनाते हुए उन्हें 55 साल हो गए हैं. पहले अच्छी बिक्री हो जाती थी. लेकिन, बाजारों में रंग-बिरंगे पीओपी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति मिलने से हमारे उत्पाद लोग नहीं खरीद रहे हैं. हम चाहते हैं कि धौलपुर के अंदर मिट्टी के उत्पादों की अच्छी बिक्री होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दीपावली आ रही है मिट्टी के सामान खरीदे जाएं क्योंकि यह शुद्ध चीज है. दूसरी चीज शुद्ध नहीं मानी जाएगी और पूजा भी शुद्ध नहीं होगी.

मोहन सिंह ने बताया कि वह 50 साल से मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग इस दीपावली पर चीनी सामान न खरीदें. इससे बीमारी फैलती है. इसलिए, दीपावली पर मिट्टी के उत्पाद खरीदें जिससे आपकी भी अच्छी दीपावली हो और हमारी भी दीपावली अच्छी बने.

उमाचरण ने कहा कि वह 50 साल से यह काम कर रहे हैं. लेकिन, चाइना का माल बाजार में आने से काफी कम बिक्री हो रही है. धीरे-धीरे यह काम खत्म हो रहा है. मिट्टी के बर्तन को शुद्ध माना जाता है. दीपावली पर मिट्टी के बने उत्पाद ही खरीदने चाहिए.

डीकेएम/एकेजे