New Delhi, 19 जून . India ने अब तक लगभग 5.72 करोड़ लोगों की जांच की है ताकि सिकल सेल बीमारी का पता लगाया जा सके. यह सब ‘India सिकल सेल मुक्त भविष्य अभियान’ के तहत हो रहा है. इसकी जानकारी India के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिकल सेल दिवस के मौके पर दी.
विश्व सिकल सेल दिवस हर साल 19 जून को मनाया जाता है. इस दिन का मकसद लोगों को सिकल सेल बीमारी (एससीडी) के बारे में जागरूक करना होता है.
सिकल सेल बीमारी एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है, जो सीधे हमारे खून की लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) को प्रभावित करती है. इस बीमारी में शरीर में आरबीसी की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर के अंगों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता. ऐसे में थकान, दर्द और कमजोरी जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर वक्त पर इसका इलाज न हो, तो यह बीमारी खतरनाक भी बन सकती है.
India Government ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा, ”इस विश्व सिकल सेल दिवस पर, India अब सिकल सेल मुक्त भविष्य की तरफ एक कदम और बढ़ गया है.”
सिकल सेल बीमारी के मामले India में अधिक देखने को मिलते हैं, खासकर जहां आदिवासी लोग रहते हैं, उन क्षेत्रों से इसके ज्यादा मामले सामने आते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह बीमारी सिर्फ आदिवासियों तक ही सीमित है; यह गैर-आदिवासी लोगों को भी हो सकती है.
Government के आंकड़ों के मुताबिक, India में दुनिया की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी वास करती है. India की कुल आबादी का लगभग 8.6 प्रतिशत हिस्सा, यानी करीब 6.78 करोड़ लोग आदिवासी हैं. यह जानकारी 2011 की जनगणना से मिली है.
इस बीमारी से निपटने के लिए Prime Minister Narendra Modi ने 1 जुलाई 2023 को Madhya Pradesh से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया. इस मिशन का मकसद देश में सिकल सेल बीमारी को खत्म करना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”3 जून 2025 तक, कुल 5.72 करोड़ लोगों की सिकल सेल बीमारी की जांच हो चुकी है. यह जांच उनके तीन साल के लक्ष्य का 75 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा पूरा कर चुकी है.”
ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ एक साल में, यानी अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 के बीच, 2.65 करोड़ से ज्यादा लोगों की सिकल सेल बीमारी की जांच की गई है.
राज्यों ने अब तक 2.50 करोड़ सिकल सेल स्टेटस कार्ड जारी किए हैं. इन कार्डों की मदद से 1.98 लाख लोगों में सिकल सेल बीमारी पाई गई है और 14 लाख लोगों में सिकल सेल की सूक्ष्म स्थिति मिली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जो भी मरीज मिले हैं, उन्हें अभी सही इलाज मिल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि सिकल सेल दिवस इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की मुश्किलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
उन्होंने एक्स पर कहा, “यह दिन लोगों को जागरूक करने, बीमारी का जल्दी पता लगाने और नई रिसर्च को बढ़ावा देने का मौका देता है. इस बीमारी से जुड़ी गलतफहमियों को खत्म करना और मरीजों को सही देखभाल देना बहुत जरूरी है.”
–
पीके/केआर