Lucknow, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री सुरेश खन्ना ने Monday को ‘स्काउट गाइड’ की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के मौके पर आयोजित भूमि पूजन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्काउट गार्ड की तरफ से सामाजिक कल्याण की दिशा में दिए गए योगदान का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि अब यहां पर टाउनशिप भी बनने जा रही है, जिसमें 35 हजार से ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. यहां पर लोगों की सुविधा के लिए शौचालय, भोजन सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं की गई हैं, जिसके जरिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने ‘स्काउट गाइड’ की खूबियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड हमेशा से ही सामाजिक कल्याण की दिशा में आगे रहा है. जब कभी किसी पर कोई संकट आया है तो यह हमेशा से ही आगे रहा है. इसने कभी अपने कदम पीछे नहीं खींचे. यहां पर आगामी दिनों में एक बहुत बड़ा समागम देखने को मिलेगा.
यह आगामी दिनों में देश को सशक्त करने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देगा. खास बात है कि इस समागम में Prime Minister और President को भी आमंत्रित किया जाएगा. मैं विशेष रूप से Chief Minister योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहूंगा कि 1964 के बाद इस तरह का समागम होने जा रहा है. इस पल का हम सभी को बहुत इंतजार है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से ‘स्काउट गाइड’ अपने सामाजिक मूल्यों की पूर्ति के लिए आगे रहता है, हमेशा सामाजिक हितों के बारे में सोचता है, उसी को देखते हुए यह समागम होने जा रहा है, जिसकी हम सभी को तारीफ करनी चाहिए. निश्चित तौर पर यह समागम खास है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह समागम मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. इसमें आगामी दिनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.
इसके अलावा, सुरेश खन्ना ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. उन्होंने क्रिकेट टीम के उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी, जिन्होंने Pakistanी टीम को पराजित करके राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी खिलाड़ियों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं देते हैं. वे आगे भी इस तरह से अपना परफॉर्मेंस देते रहें.
–
एसएचके/वीसी