महिला टी20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम का ऐलान, कैथरीन ब्राइस होंगी कप्तान

एडिनबर्ग, 2 सितंबर . स्टार ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस की अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है.

ब्राइस ने इस साल मई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2024 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने उन्हें शोपीस टूर्नामेंट में पहली बार जगह दिलाई. उन्होंने 177 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए थे. उनकी बहन, विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस को उप-कप्तान बनाया गया है.

यह स्कॉटलैंड का पहला महिला टी20 विश्व कप होगा और उनके दल में ऑलराउंडरों की भरमार है.

इस साल यूएई में ही आयोजित हुए क्वालिफायर टूर्नामेंट में रनर अप बनने के बाद स्कॉटलैंड को महिला टी20 विश्व कप में प्रवेश मिला है. नीदरलैंड में भी आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला में स्कॉटलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पापुआ न्यू गिनी की टीम भी इस श्रृंखला का हिस्सा थी.

मुख्य कोच क्रेग वॉलेस ने कहा, “टीम का संतुलन बेहद शानदार है. शुरू से लेकर अंत तक हमारे पास मैच विजेता हैं. अगर आप हाल ही में नीदरलैंड में खेली गई श्रृंखला को देखेंगे तो हमने वहां छह में से पांच मैच जीते.”

विश्व कप के लिए चयनित स्कॉटलैंड के 15 सदस्यीय दल में 13 खिलाड़ी क्वालिफायर टूर्नामेंट का हिस्सा थीं. टीम में ऑफ स्पिनर ओलिविया बेल और पूर्व कप्तान एबी एटकेन-ड्रमंड को शामिल किया गया है. इन दोनों ने ही नीदरलैंड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.

टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मौजूद हैं. स्कॉटलैंड को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है.

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड का दल

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लॉरना जैक, एबी एटकेन-ड्रमंड, अब्ताहा मकसूद, सस्किया हॉर्ली, क्लॉए ऐबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, मेगन मैककॉल, ओलिविया बेल, डार्सी कार्टर, एलिसा लिस्टर, हन्ना रेनी, रेचल स्लेटर

एएमजे/एएस