![]()
Mumbai , 17 नवंबर . Mumbai के खार इलाके में एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. Police के अनुसार बांद्रा की रहने वाली 27 वर्षीय शिक्षिका देर रात अपने दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थीं. इसी दौरान खार इलाके में एक स्कूटर सवार युवक उनके पास आया और अवसर पाते ही उन्हें गलत तरीके से छूकर तेज रफ्तार से फरार हो गया.
इस घटना से घबराई और सदमे में आई महिला ने तुरंत खार Police स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. महिला की लिखित शिकायत के आधार पर Police ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Police ने खार और आसपास के इलाके में लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली. एक वीडियो क्लिप में आरोपी के स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे Police हिरासत में भेज दिया गया. Police ने बताया कि आरोपी का पता उसके स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर से लगाया गया.
Police की मानें तो रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्कूटर के मालिक की पहचान की गई. पूछताछ में मालिक ने बताया कि उसने यह स्कूटर 25 वर्षीय सुनील वाघेला को दिया था. इसके बाद Police टीम ने धारावी इलाके में छापेमारी कर सुनील वाघेला को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान वाघेला ने महिला से छेड़छाड़ करने और घटना के बाद मौके से भागने की बात कबूल कर ली.
–
पीएसके/वीसी