कोटा से अपहृत छात्रा के पिता से सिंधिया ने की बात

भोपाल, 19 मार्च . राजस्थान के कोटा से अपहृत मध्य प्रदेश के शिवपुरी की छात्रा के पिता से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की. सिंधिया ने छात्रा के पिता को भरोसा दिलाया है कि वे उनके साथ हैं. शिवपुरी जिले के बैराड़ के एक स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की पुत्री का कोटा (राजस्थान) से 30 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने पर सिंधिया ने अपहृत छात्रा के पिता से बात की और उन्हें आश्‍वासन दिया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे.

सिंधिया ने छात्रा के पिता से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की और राजस्थान पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द तहकीकात कर बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया. उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से फोन पर बात करते हुए कहा, “अब बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप और आपका परिवार अपना ख्याल रखे. वह सिर्फ आपकी बेटी नहीं] बल्कि मेरी बेटी भी है.”

बताया गया है कि कोटा से नीट की तैयारी कर रही शिवपुरी की स्टूडेंट (छात्रा) का अपहरण फिरौती के लिए किए जाने की शिकायत छात्रा के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई है. बदमाशों ने उसके पिता के वाट्सएप नंबर पर इसकी जानकारी दी. इसके अलावा बदमाशों ने लड़की की फोटो भी भेजी. उसमें लड़की के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए हैं. अपहरण करने वालों ने अपहृत छात्रा को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग की है.

एसएनपी/एसजीके