ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी
भोपाल (Bhopal) . कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 30 दिसंबर तक कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
आदेश के मुताबिक पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार डिजीटल मोड में कक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र (student) स्कूल जाकर अपने डाउट क्लियर कर सकेंगे. इसके अलावा समय-समय पर विभागीय आदेश के अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां जारी रहेंगी.
पहले चर्चा थी कि दीपावली के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन बाद मे 30 नवंबर तक स्कूल बंद रखना के आदेश जारी किए गए और अब एक बार फिर 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है.
Please share this news