लखनऊ, 3 जनवरी . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा एक से आठ तक 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिया है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगले आठ दिनों के लिए कक्षा नौ से बारह तक के स्कूलों की समय भी बदल जाएगा. कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं या बदले हुए समय और विशेष प्रबंधों के साथ स्कूल संचालन की अनुमति दी गई है.
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शीतलहर संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) के लिए आदेश पारित किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में दिनांक 4 जनवरी 2025 से दिनांक 11 जनवरी, 2025 तक अवकाश रहेगा.
वहीं कक्षा में 9-12 के लिए आदेश में कहा गया है कि कक्षा-9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है. दिनांक जनवरी से से 11 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए.
ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए.
जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 के स्कूल अगर खुलते हैं, तो उन स्कूलों में खास इंतजाम करने होंगे.
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंंड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा.
क्लास, प्रैक्टिकल और परीक्षाओं आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार विद्यार्थियों के ड्रेस पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं.
हर कक्षा में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटर का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा.
–
विकेटी/