New Delhi, 9 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को राष्ट्रीय राजधानी में 7 लोक कल्याण मार्ग (एलकेएम) आवास पर स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. अच्छी खासी तादाद में जुटे छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई को रक्षा सूत्र से भर दिया. Prime Minister ने इस पर्व की खुशियां देशवासियों संग एक वीडियो क्लिप के माध्यम से शेयर की.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेहद खास रक्षाबंधन समारोह की झलकियां. हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार.”
पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी ने सबसे पहले बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उसके बाद बच्चों से बातचीत का सिलसिला शुरू किया.
इस दौरान एक बच्ची ने कहा, “आज मिला देश के नेता से सम्मान, रक्षा का धागा, विश्वास का शोर, दिल से निकलता है बस एक ही शोर, जय हिंद.”
वहीं दूसरी बच्ची ने कहा कि हमें भी Prime Minister बनना है, जिस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराकर कहा, “अच्छा, आपको देश का Prime Minister बनना है!”
एक स्कूली छात्रा के गीत ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. उसने पीएम को मातृभूमि का चंदन बताया. गीत कुछ यूं था- “मातृभूमि करती अभिनंदन, India माता के आप हो चंदन, नई सोच नई राह दिखाई, आशा की है किरण जगाई.”
भारतीय सेना के सफल सैन्य अभियान का भी जिक्र किया गया. एक बच्ची ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसके जरिए India का शौर्य दिखाया है और हमें देश के सैनिकों पर गर्व है.
पीएम मोदी ने यूं तो सभी बच्चों को सराहा लेकिन एक बच्ची की कोशिशों को दाद देने से खुद को रोक नहीं पाए. दरअसल, उस छात्रा ने सभी Governmentी योजनाओं को गीतों में पिरोकर प्रस्तुति दी.
बाद में, अपने अनुभव को साझा करते हुए एक बच्ची ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी से बात कर रही थी, तो लग रहा था कि मैं किसी अपने बड़े से बात कर रही हूं, कोई ऐसा जिन्हें मैं बहुत समय से जानती हूं.
एक बच्ची ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अच्छा Prime Minister बताते हुए कहा कि वो हम लोगों के लिए सबसे बड़ा रक्षा कवच है. मेरी मिलने की लंबे समय से हार्दिक इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई.
–
एकेएस/केआर