कोयंबटूर, 13 जून . Gujarat के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे में कई परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए देशभर के चर्चित मंदिरों में पूजा-हवन किया गया. इस कड़ी में तमिलनाडु के कोयंबटूर में छात्रों ने हाथ में मोमबत्तियां लिए अपनी ओर से संवेदना व्यक्त की.
कोयंबटूर के मनियाक्करन पलायम इलाके में कैंपपोर्ट स्कूल के बच्चों ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों ने भाग लिया और मौन रहकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और विशेष प्रार्थना की.
एक छात्रा ने बताया कि यह बहुत ही दुखद हादसा है. इसमें कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी जल्द स्वस्थ हो जाएं.
एक अन्य छात्र ने बताया कि इस घटना को लेकर मन बहुत दुखी है. आज हम मोमबत्तियां जलाकर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें कि इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज Ahmedabad के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. घायलों से मिलने के लिए Friday सुबह Prime Minister Narendra Modi सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के बारे में अपडेट ली. पीएम मोदी इससे पहले घटना स्थल पर भी पहुंचे. उनके साथ Gujarat के Chief Minister भी मौजूद थे. Prime Minister ने घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लिया.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि इस घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस विमान हादसे के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से जांच की मांग की जा रही है. विपक्ष की मांग है कि जांच होनी चाहिए और जो भी इसके पीछे दोषी हों, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.
–
डीकेएम/एकेजे