New Delhi, 31 जुलाई . वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली Police कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी एसबीके सिंह 1 अगस्त, 2025 से दिल्ली Police कमिश्नर का पदभार संभालेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Thursday को दिल्ली Police कमिश्नर पद पर नई नियुक्ति को मंजूरी दी है. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली होम गार्ड्स के महानिदेशक के रूप में कार्यरत एसबीके सिंह को 1 अगस्त, 2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के Police आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है. अगले आदेश तक वे इस पद पर बने रहेंगे. यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद की गई है.
आदेश में आगे बताया गया कि इसकी प्रति दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली Police आयुक्त, उपGovernor के प्रधान सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है.
गृह मंत्रालय ने इस आदेश को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, एसबीके सिंह वर्तमान में दिल्ली होम गार्ड्स के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं और वह अपनी व्यापक Policeिंग और आंतरिक सुरक्षा के अनुभव के लिए जाने जाते हैं. यह नियुक्ति वर्तमान कमिश्नर संजय अरोड़ा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनिक फेरबदल के तहत की गई है.
एसबीके सिंह को अगले आदेश तक दिल्ली Police कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली Police कमिश्नर संजय अरोड़ा 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के भारतीय Police सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय अरोड़ा ने एक अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली आयुक्त का पदभार संभाला था.
–
एफएम/