SBI Clerk Salary: एसबीआई क्लर्क की सैलरी कितनी होती है, इन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

SBI Clerk Salary, Benefits: देश में सरकारी नौकरी का क्रेज ऐसा है कि एक क्लर्क की वैकेंसी के लिए भी लाखों की संख्या में आवेदन आ जाते हैं. वो भी जब बात हो टॉप की सरकारी संस्थाओं में जॉब की. ऐसी ही एक संस्था है भारतीय स्टेट बैंक. एसबीआई में क्लर्क की वैकेंसी का हर साल लाखों युवाओं को इंतजार रहता है. आखिर क्यों? जॉब सिक्योरिटी के अलावा ऐसा क्या मिलता है? एसबीआई में क्लर्क की सैलरी कितनी है? SBI Clerk को क्या सुविधाएं मिलती हैं? यहां आपको इसी बारे में जानकारी दी जा रही है.

अभी भी SBI Clerk की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में प्रीलिम्स का रिजल्ट आया और एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम की घोषणा हुई. इस रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के जरिए एसबीआई में क्लर्क के 8773 पद भरे जाएंगे. बैंक ने अपनी वेबसाइट sbi.co.in पर जॉब नोटिफिकेशन के साथ क्लर्क के वेतन के बारे में भी बताया है.

एसबीआई क्लर्क सैलरी इन-हैंड

महानगरों की बात करें तो शुरुआती दौर में एसबीआई क्लर्क का वेतन (इन-हैंड) वर्तमान दर पर डीए और अन्य भत्ते सहित लगभग 37,000 रुपये प्रति माह है. नेट सैलरी पूरी तरह से पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करती है.

  • प्रारंभिक मूल वेतन (बेसिक सैलरी) – 19900/-
  • वेतनमान – रु. 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-
  • ग्रेड पे- 1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920

ग्रेजुएट के लिए सैलरी

इसमें ग्रेजुएट्स के लिए दो एडवांस सैलरी इंक्रीज शामिल हैं. इसके बाद मूल वेतन में सालाना 1,000 रुपये की बढ़ोतरी होती है. SBI क्लर्क का अधिकतम मूल वेतन 47,920 रुपये है.

ट्रेनिंग पीरियड में भी मिलता है वेतन

SBI क्लर्क को ट्रेनिंग पीरियड में भी वेतन दिया जाता है. यह वेतन प्रोबेशन पीरियड यानी 6 महीने पूरे होने तक मिलता है. कई मामलों में प्रोबेशन पीरियड को बढ़ाया भी जा सकता है.

एसबीआई क्लर्क को सुविधाएं क्या मिलती हैं?

मूल वेतन के अलावा स्टेट बैंक क्लर्क को डीए, एचआरए, प्रोविडेंट फंड, नई पेंशन योजना के तहत पेंशन, चिकित्सा लाभ समेत अन्य सुविधाएं सरकार/ बैंक की ओर से दी जाती है. इसके अलावा इन्हें जरूरत और पद के अनुसार वाहन भत्ता, समाचार पत्र आदि का भत्ता भी मिलता है.