SBI क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी, sbi.co.in पर देख लें शिफ्ट टाइमिंग

SBI Clerk Mains Admit Card: इस साल एसबीआई में क्लर्क बनने की कोशिशों में लगे उम्मीदवारों के लिए एक साथ कई अपडेट्स आ गए हैं. 24 घंटे से भी कम समय में पहले तो भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 की डेट बताई. फिर एसबीआई प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया. उसके बाद जूनियर असिस्टेंट मेन एग्जाम का बुकलेट अपलोड जारी किया. अब एसबीआई क्लर्क मेन्स का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. ये सभी चीजें SBI Career की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi पर मौजूद हैं. हालांकि जेए मेन एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड का लिंक आगे दिया गया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क/ जूनियर असिस्टेंट फेज 2 की परीक्षा यानी मेन्स 2024 की तारीख 25 फरवरी और 4 मार्च तय की गई है. SBI Pre Cut Off 2024 में आने वाले कैंडिडेट्स ही मुख्य परीक्षा दे पाएंगे. अगर आप प्री में पास हो चुके हैं तो आगे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना एसबीआई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

sbi.co.in ja mains admit card डाउनलोड कैसे करें?

  • स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi पर जाएं.
  • होम पेज पर एसबीआई करियर सेक्शन चुनें.
  • लेटेस्ट नोटिस/ अनाउंसमेंट में जाकर क्लर्क मेन्स एग्जाम 2024 कॉल लेटर का लिंक क्लिक करें.
  • ये आपको ibpsonline के पेज पर ले जाएगा. यहां लॉगिन करना होगा. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड भरकर sbi mains admit card login करें.
  • कैंडिडेट लॉगिन पेज खुलते ही आपको आपका एसबीआई क्लर्क मेन्स कॉल लेटर 2024 मिलेगा. उसे डाउनलोड कर लें.
  • बिना इधर उधर गए, सीधे यहीं से SBI Clerk Mains 2024 Call Letter Download करने के लिए ये लिंक क्लिक करें.

ध्यान रखें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट मेन्स कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए 4 मार्च तक का समय दिया है. यानी परीक्षा के दिन तक. लेकिन आप पहले ही समय रहते इसका प्रिंट निकाल लें. इस कॉल लेटर में आपको अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकानी होगी. उसकी जगह एडमिट कार्ड में दी गई है. आपकी परीक्षा का समय क्या होगा, इसके लिए शिफ्ट टाइमिंग की डिटेल भी आपके एडमिट कार्ड में दी गई है. सभी जरूरी निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें और उसी अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर लें.