
SBI Clerk Bharti 2024 Dates: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में क्लर्क की जॉब के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें. भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जहां प्रारंभिक परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स SBI Clerk Prelims Result का इंतजार कर रहे थे, वहां पहले एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम की डेट आ गई है. बैंक जल्द ही प्रीलिम्स का रिजल्ट भी जारी करने वाला है. इस बारे में स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर नोटिस जारी किया है.
एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 एग्जाम डेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2023-24/27 जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) रिक्रूटमेंट के लिए मेन एग्जाम 25 फरवरी 2024 और 4 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा जनवरी 2024 में 5, 6, 11 और 12 तारीखों में ली गई थी.
SBI जूनियर एसोसिएट यानी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा दे पाएंगे. इस सरकारी भर्ती परीक्षा के जरिए बैंक में क्लर्क के 8 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. डिटेल वैकेंसी चेक करने के लिए क्लिक करें-
SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा?
स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi के करियर सेक्शन में लेटेस्ट अनाउंसमेंट टैब में जाएं. वहां घोषणा की गई है कि बैंक जल्द ही एसबीआई प्रीलम्स क्लर्क रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
प्रीलिम्स और मेन्स में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को लोकल लैंग्वेज टेस्ट में भी पास होना होगा. उसके बाद ही वे अंतिम रूप से एसबीआई क्लर्क की नौकरी के लिए सेलेक्ट हो पाएंगे. गवर्नमेंट जॉब लेटेस्ट अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें.