Friday , 31 March 2023

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने उदयपुर में चलेगा ‘सेव अ लाइफ’ अभियान

उदयपुर (Udaipur). उदयपुर (Udaipur) जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दृष्टि से संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की पहल पर जिला प्रशासन, इकॉन गु्रप उदयपुर (Udaipur) और पुलिस (Police) व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से ‘सेव अ लाइफ’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इस संबंध में सोमवार (Monday) को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में इस अभियान की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीएसआर के तहत अभियान चलाने वाली प्रमुख संस्था इकॉन ग्रुप के साथ पुलिस (Police), परिवहन, शिक्षा, उच्च शिक्षा और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

होली से पहले पहुंचे सड़क दुर्घटना रोकने का संदेश: संभागीय आयुक्त

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान सही मायनों में जन अभियान बने, इसके लिए सभी को समर्पित ढंग से प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि होली पर्व से पहले इस अभियान को चलाने का भी यही मकसद है कि अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से गांव-गांव तक अच्छा संदेश जाए. उन्होंने प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों तक सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को पहुंचाएं ताकि अभिभावकों पर इसका प्रभावी असर हो. उन्होंने ऑडियो जिंगल और वीडियो के माध्यम से अभियान का संदेश पहुंचाने की बात कही.

हाईवे पर जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश: कलक्टर

इस दौरान कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान की गतिविधियां शहर में चलाने के साथ-साथ शहर से सटे उन हाईवे पर भी चलाई जाए जहां पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है. उन्होंने हाइवे को जोड़ने वाली छोटी सड़कों और इसके आसपास रहने वाले निवासियों को इस अभियान के तहत जागरूक करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से युवाओं को वाहन चलाने के प्रावधानों के बारे में बताया जाए और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए.

स्मार्ट सिटी अब सेफ सिटी भी बने: तायलिया

इकॉन गु्रप में चेयरमैन डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया ने कहा कि लेकसिटी उदयपुर (Udaipur) भले ही स्मार्ट सिटी बन चुकी है परंतु अब इसे सेफ सिटी बनाने की जरूरत है. सेव अ लाइफ अभियान इसी आवश्यकता को पूरा करेगा. उदयपुर (Udaipur) के मूल निवासी तायलिया ने कहा कि इको फेंडली उत्पादों के लिए देश-दुनिया में मशहुर हमारा ग्रुप भले ही उदयपुर (Udaipur) में व्यापार नहीं कर रहा हो तथापि मातृभूमि के प्रति अपने ऋण को उतारने के लिए इकॉन ग्रुप यह अभियान चला रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इस अभियान के माध्यम से इकॉन गु्रप ने अगर एक भी जिंदगी बचा ली तो हमारा अभियान सार्थक होगा. उन्होंने इस अभियान को सीएसआर के तहत नहीं अपितु पीएसआर यानि पर्सनल सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के रूप में लिया है.

एक माह तक चलेगा अभियान:

आरंभ में मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम तायलिया और चीफ ग्रॉथ ऑफिसर निखिल नाहर ने 1 मार्च से प्रारंभ होने वाले अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि 31 मार्च तक इस अभियान की गतिविधियों में मुख्य रूप से लेन मैनेजमेंट, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिंग, पोस्टर, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसी प्रकार जागरूक वाहन चालकों का सम्मान तथा स्कूल-कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटनाग्रस्त होने पर सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने, रक्तदान शिविरों के आयोजनों के साथ ही सोशल मीडिया (Media) पर सघन अभियान चलाया जाएगा.

बैठक दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा और इकॉन चेयरमेन डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया एक माह तक चलने वाले इस अभियान का विधिवत शुभारंभ भी किया और इसकी सफलता की कामना की. इस मौके पर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक अंजलिका पलात, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र जोशी, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ, इकॉन ग्रुप के सुरभि तायलिया, शकुन नाहर, नयना तायलिया, ऋषि दवे कुलदीप माथुर, एलसी मालव, सुरेन्द्र राणा, निकीता दक तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …