‘आप’ में जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे, उन्हें बदला जाएगा : सौरभ भारद्वाज

New Delhi, 21 जुलाई . आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संगठन में जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. बीते Sunday शाम पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट संकेत दिए कि जो लोग संगठन में किसी जिम्मेदारी पर हैं लेकिन कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही बदला जाएगा.

बैठक की अध्यक्षता स्वयं सौरभ भारद्वाज ने की, जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में दिल्ली संगठन की वर्तमान स्थिति, संगठन विस्तार और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई. सौरभ भारद्वाज ने संगठन मंत्रियों से एक-एक कर उनके अधीनस्थ विधानसभाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि किन क्षेत्रों में संगठन सक्रिय और मजबूत है और किन जगहों पर संगठनात्मक ढांचे में कमजोरी है.

जिन विधानसभाओं में संगठन बेहतर कार्य कर रहा है, उसकी सराहना की गई, वहीं जहां संगठन कमजोर है या निष्क्रिय है, वहां के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के दौरान कुछ संगठन मंत्रियों ने यह भी बताया कि कई विधानसभाओं में कुछ पद अभी रिक्त हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए सौरभ भारद्वाज ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द रिक्त पदों की सूची तैयार कर उन्हें भेजा जाए ताकि योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को तत्काल उन पदों पर नियुक्त किया जा सके.

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि ऐसे पदाधिकारी जो संगठन में तो नियुक्त हैं लेकिन सक्रियता और जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए और जल्द ही उनकी जगह जिम्मेदार और मेहनती कार्यकर्ताओं को पद सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि पार्टी की जमीनी पकड़ भी मजबूत होगी.

पीकेटी/एएस