नई दिल्ली, 20 जून . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में आप नेता सौरभ भारद्वाज औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हीट वेव की चपेट में आए मरीजों से मुलाकात की. उन्होंने सभी मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से सभी को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
आप नेता ने सभी मरीजों के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की और उन्हें हर मुमकिन सहायता प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इस दौरान आप नेता ने अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए किए गए सभी इंतजाम का निरीक्षण किया. जहां कहीं भी कोई कमी दिखी, उसे तुरंत दुरूस्त करने का निर्देश दिया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मदन मोहन मालवीय अस्पताल में आज हम लोग औचक निरीक्षण करने पहुंचे. हमने हीट वेव से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान हमने यह देखने का प्रयास किया कि मरीजों के उपचार के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? हमारे संज्ञान में करीब 310 लोग उपचार कराने आए थे, जिनमें से 112 को छुट्टी दे दी गई है. 118 अभी-भी उपाचराधीन हैं. इसके अलावा, 14 लोग अभी-भी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें पहले से भी कई गंभीर बीमारियां थीं, जिन्हें देखते हुए उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रहने दिया गया.“
आप नेता ने कहा, “स्वास्थ्य सचिव अपनी ड्यूटी से गायब हैं. मुझे बताया गया है कि वो 13 जुलाई तक छुट्टी पर रहेंगे. ऐसी स्थिति में जब भीषण गर्मी की जद में आकर लगातार अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी दर्ज की जा रही है, तो यह सवाल पूछा जाना लाजिमी है कि आखिर स्वास्थ्य सचिव को इतनी लंबी छुट्टी किसने दी? आखिर ऐसी स्थिति में कैसे कोई इतनी लंबी छुट्टी पर जा सकता है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो कि हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूछे हैं. इस बीच, हमने दिल्ली पुलिस को भी पत्र लिखा है, जिसमें हमने कहा है कि अगर उन्हें कहीं पर भी कोई मरीज दिखता है, तो वो उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवा दे.“
–
एसएचके/