दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की किल्लत: सौरभ भारद्वाज

New Delhi, 3 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजधानी के Governmentी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति ठप पड़ने के कगार पर है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने वर्तमान भाजपा नेतृत्व वाली दिल्ली Government पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा Government में दिल्ली के Governmentी अस्पताल ख़ुद बीमार हो गए हैं.”

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा की तथाकथित “चार इंजन वाली Government” ने कुछ ही महीनों में दिल्ली के Governmentी स्वास्थ्य तंत्र को बर्बाद कर दिया है. उनके अनुसार अस्पतालों में दवा, सर्जिकल उपकरण, ग्लव्स और अन्य जरूरी सामग्री की भारी कमी हो गई है.

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा Government जानबूझकर Governmentी अस्पतालों को कमजोर कर प्राइवेट अस्पतालों और स्वास्थ्य माफिया को फायदा पहुंचाने की नीति पर काम कर रही है. “आप” नेता ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की Government थी, तब मीडिया के पत्रकार नियमित रूप से अस्पतालों का दौरा करते थे और कमियों को उजागर करते थे. लेकिन अब जब से दिल्ली में भाजपा की Government बनी है, तब से “मालूम होता है कि मीडिया ने स्वास्थ्य बीट को कवर करना ही बंद कर दिया है.”

उन्होंने भाजपा पर झूठ और भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया. भारद्वाज के अनुसार, “भाजपा Government हर रोज़ झूठ बोलती है, अपना काम नहीं करती, और पिछली Government पर आरोप लगाने में लगी रहती है.”

इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने धार्मिक आयोजनों के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और “आप” विधायकों ने पहले ही एलजी से यमुना घाटों पर छठ पूजा की अनुमति मांगी थी, लेकिन उस समय भाजपा समर्थित अधिकारियों ने इसे रोक दिया. इसी तरह दुर्गा पूजा और रामलीला के कार्यक्रम रात 12 बजे तक कराने के प्रयास भी दिल्ली Police ने पहले नकार दिए थे, जबकि अब, भाजपा की Government आते ही उन्हीं आयोजनों के लिए अनुमति दे दी गई है.

भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी Chief Minister रेखा गुप्ता और भाजपा नेताओं के “एक-एक झूठ और नौटंकी” को लगातार बेनकाब करती रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि Governmentी अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति तुरंत शुरू नहीं की गई, तो पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी.

पीकेटी/डीएससी