New Delhi, 15 जून . आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने Sunday को भाजपा Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के तमाम इलाकों में पानी की समस्या होने का दावा किया.
‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “भाजपा Government बनने को लगभग चार महीने हो चुके हैं. यह नई Government के लिए काफी समय है कि वह कुछ नया और बेहतर करें. लेकिन लोगों को दिल्ली में इतनी भीषण गर्मी में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कई विधानसभा इलाकों में लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर वे पानी भर पाते हैं.”
उन्होंने कहा, “तुगलकाबाद विधानसभा के अंदर लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पहले पानी के टैंकरों की संख्या 40-40 हुआ करती थी, वह भी कम हो गई है. छतरपुर और महरौली में पानी की कमी है. दूसरी तरफ तिमारपुर में पानी की समस्या है. बुराड़ी में भी यह समस्या है, जहां दशकों से पानी आता था. जहां पानी की समस्या ठीक हो गई थी, वहां फिर से पानी की समस्या बढ़ गई है. टैंकरों से पानी देने की समस्या खराब हो गई है. पहले Government गर्मियों में एक्शन प्लान के तहत काम करती थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं है.”
‘आप’ नेता ने कहा, “दिल्ली में भाजपा Government लोगों की पानी की समस्या को दूर नहीं कर पा रही है. Government Haryana से पानी नहीं ला पा रही है, केंद्र से पानी नहीं ला पा रही. विपक्ष में रहते हुए भाजपा के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे. पानी के प्रबंधन पर बोलते थे. आज दिल्ली में उनकी Government है और यहां पानी की स्थिति विकट है. पानी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन Government गहरी नींद में सो रही है.”
भारद्वाज ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में भाजपा की Government बने चार महीने होने वाले हैं और इस दौरान दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत है. जनता पानी की कमी से त्राहिमाम कर रही है और धरना देने को मजबूर है. दिल्ली का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां पानी की किल्लत न हो.”
–
एससीएच/एकेजे