New Delhi, 17 जुलाई . आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर महिलाओं की योजनाओं से भी जलन होने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, “अगर गरीब महिला बस में मुफ्त सफर कर लेती है तो भाजपा को क्या दिक्कत है? योजना में घोटाले की बात कहकर इसे बंद करना छोटी मानसिकता का परिचायक है.”
उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कोई महिला नोएडा से चढ़कर एम्स जा रही है, तो उससे टिकट लिया जाएगा क्या? आपने महिलाओं को जीवनभर का पास देने की योजना बनाई है, लेकिन अब उसमें पात्रता जोड़ रहे हैं कि वह दिल्ली निवासी होनी चाहिए. इससे यूपी-बिहार की गरीब महिलाओं को वंचित किया जा रहा है.”
जय भीम Chief Minister प्रतिभा विकास योजना को लेकर भी भारद्वाज ने भाजपा को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना को बंद करने की कोशिश सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि यह दलितों के लिए थी. उन्होंने कहा, “सबसे आसान तरीका है पहले कहो कि घोटाला हुआ है, फिर योजना को बंद कर दो.”
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व आप मंत्री कैलाश गहलोत पर अगर कोई जांच करनी है तो भाजपा सरकार करा सकती है. उन्होंने कहा, “अब वह भाजपा में हैं, तो जांच क्यों नहीं करवाते? आशीष सूद द्वारा आप नेताओं पर मोबाइल और एसी की खरीद को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी.”
उन्होंने कहा, “अगर हम खरीद रहे थे तो आप भी खरीद लेते. आपने खुद लिमिट बढ़ा दी. रेखा गुप्ता से भी पूछा गया कि अगर 14 एसी की जरूरत है तो ले लीजिए, अगर नहीं है तो बताइए. ये मुद्दे सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं.”
–
पीकेटी/डीएससी