‘प्रधानमंत्री की रैली में जबरन ले जाए गए सफाई कर्मचारी’, सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर आरोप

New Delhi, 17 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने Sunday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने Governmentी कर्मचारियों को जबरन बुलाया.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “Prime Minister की आज दिल्ली में एक रैली थी. उनकी रैली को लेकर लक्ष्य रखा गया कि बहुत सारे लोग Prime Minister की रैली में आएंगे. हालांकि, दिल्ली की जनता उनकी रैली में जाने को तैयार नहीं है, इसलिए Governmentी कर्मचारियों को जबरदस्ती पीएम मोदी की रैली में लेकर जाया गया. पीएम मोदी की रैली में दिल्ली की जनता नहीं जा रही, तो उसके बाद एमसीडी के सफाईकर्मियों समेत तमाम विभागों के कर्मचारियों को धमकी देकर इस रैली में भेजा गया.”

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जन्माष्टमी के अगले दिन, जब लोग पूजा-पाठ और आराम के लिए समय चाहते थे, तब भी कर्मचारियों को सुबह 7 बजे मालवीय नगर के बाबा का ढाबा पर हाजिरी के लिए बुलाया गया. सफाई कर्मचारी रात 1-2 बजे सोए, लेकिन सुबह 7 बजे उनकी अटेंडेंस ली गई और डरा-धमकाकर रैली में ले जाया गया. आप के पार्षदों ने कई जगहों पर जाकर देखा कि गरीब कर्मचारियों को जबरन बुलाया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा की Government को छह महीने हो गए, लेकिन मैं पूछता हूं कि इतने समय के बाद ऐसा क्या हो गया कि उनके (भाजपा) पास Prime Minister की रैली में ले जाने के लिए लोग और कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जिस रैली की तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद Chief Minister कल वहां गई थीं. इसके बावजूद भाजपा के पास आज रैली स्थल पर पास ले जाने के लिए लोग तक नहीं बचे.”

भारद्वाज ने कहा, “भाजपा की चार इंजन की Government के लिए यह बहुत शर्म की बात है कि Prime Minister की रैली के लिए कर्मचारियों को जबरदस्ती ले जाया जा रहा है. इसके लिए एमसीडी ने जन्माष्टमी की छुट्टी वाले दिन Prime Minister की रैली में जाने के लिए आदेश जारी किया. सफाई कर्मचारियों को मौखिक आदेश दिए गए. यही तो भाजपा Government की तानाशाही है.”

भारद्वाज ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता छह महीने पहले भी उनके साथ नहीं थी और अब भी नहीं है. भाजपा ने वोट चोरी करके दिल्ली का चुनाव जीता है. दिल्ली की जनता कभी भी भाजपा के साथ नहीं थी. इन्होंने वोट चोरी करके चुनाव जीता था. इन्होंने असली लोगों के वोट काटे और नकली वोट बनाए. इन्होंने जनता को पैसे, चैन, साड़ी, जूते और कंबल बांटे. इन्होंने हजारों वोट काटे और फर्जी वोट जोड़कर चुनाव जीता.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा ने Government बनाते ही प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ा दी. साथ ही गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाए और हाल की बारिश में 30 लोगों की मौत हुई. लोग अब भाजपा की रैली में नहीं, बल्कि आवारा कुत्तों की सुरक्षा के लिए इकट्ठा होने को तैयार हैं.”

एफएम/