सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय गृह सचिव से दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की शिकायत की

नई दिल्ली, 28 मई . दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय गृह सचिव से दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की शिकायत की है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की घटना को चार दिन हो गए हैं और स्वास्थ्य सचिव अभी तक गायब हैं.

25 मई की रात को दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने से कई मासूम बच्चों की जान चली गई थी. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में भारद्वाज ने कहा, “बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने के कारण सात नवजात बच्चों की मौत हो गई. ये जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत स्वास्थ्य सचिव एसबी. दीपक कुमार को फोन किया, उन्होंने फोन नहीं उठाया. मैंने उन्हें दोबारा फोन किया, लेकिन फिर भी मेरा फोन नहीं उठाया.”

मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया और इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. जब उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो मैं खुद अकेले ही सिरीफोर्ट स्पोर्ट्स कंप्लेक्स से सीधा घटनास्थल पर परिस्थितियों का जायजा लेने पहुंचा. इसके बाद मैंने स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन, उनसे बातचीत नहीं हो पाई.

भारद्वाज ने अपने पत्र में आगे कहा, “जब स्वास्थ्य सचिव से बात नहीं हो पाई तो मैंने घर पर ही एक नोट इस संबंध में बनाया और इसके जरिए स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को कुछ निर्देश जारी किए. यह नोट मैंने ड्राइवर के माध्यम से स्वास्थ्य सचिव, जो एशियाड विलेज में रहते हैं, के घर भिजवाया. लेकिन उनके घर पर भी यह नोट लेने से मना कर दिया गया.”

यह निर्देश मैंने ईमेल के जरिए भी स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को भेजे. बहुत हैरानी की बात है कि उस ईमेल का भी कोई जवाब स्वास्थ्य सचिव की ओर से नहीं मिला. पूरे दिन मैंने कई बार स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार के फोन पर कई मैसेज भेजे, लेकिन मुझे किसी मैसेज का कोई जवाब नहीं मिला.

पूरा दिन मीडिया के अलग-अलग सवालों का जवाब देने में भी मैं असमर्थ रहा, क्योंकि स्वास्थ्य सचिव या विभाग के किसी भी अधिकारी की ओर से मुझे इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई.

भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई. इस बैठक में भी स्वास्थ्य सचिव नहीं आए. जब विशेष सचिव से इस संबंध में पूछा तो उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य सचिव छुट्टी पर हैं.

भारद्वाज ने कहा कि वे हैरान हैं कि एक मंत्री होने के नाते उन्हें स्वास्थ्य सचिव की ओर से छुट्टी का कोई भी आवेदन नहीं मिला, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य सचिव की छुट्टी मंजूर की हो.

उन्होंने कहा कि बिना मंजूरी के छुट्टी पर गए स्वास्थ्य सचिव ने यह भी जरूरी नहीं समझा कि वह मंत्री को बता दें कि वह छुट्टी पर हैं. एलजी साहब ने स्वास्थ्य सचिव के विषय में एक शब्द भी नहीं कहा. एलजी साहब को शिकायत करने का कोई फ़ायदा नहीं, वे ऐसे अधिकारियों को संरक्षण देते हैं.

जीसीबी/एफजेड