सऊदी अरब ने राफा पर इजरायल के ‘निरंतर नरसंहार’ की निंदा की

काहिरा, 29 मई ( /डीपीए). सऊदी अरब ने दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा पर हवाई हमलों के बाद इजरायल की कड़ी निंदा की है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “रियाद राफा में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप को निशाना बनाकर किए गए इजरायल के हमलों की निंदा करता है. इन हमलों में कई दर्जन लोग मारे गए हैं.”

देश राफा और कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए पूरी तरह से इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है. साथ ही सभी मानवीय प्रस्तावों, कानूनों और मानदंडों के लगातार स्पष्ट उल्लंघन की निंदा करता है.

कई अरब देशों ने रविवार को इजरायल द्वारा राफा के पास विस्थापित लोगों के कैंप पर किए गए हमले की निंदा की है. इन हमलों में कथित तौर पर 45 लोग मारे गए थे.

– /डीपीए