![]()
New Delhi, 19 नवंबर . माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला अगले महीने India की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह Prime Minister Narendra Modi से भी मुलाकात करेंगे.
नडेला के इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होंगी और वह दिल्ली के साथ-साथ Bengaluru और Mumbai भी जाएंगे.
अपनी यात्रा के दौरान नडेला पीएम मोदी के साथ-साथ आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य Governmentी अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, नडेला 10 दिसंबर को दिल्ली आएंगे और इसके बाद वह 11 दिसंबर को Bengaluru और फिर 12 दिसंबर को Mumbai की यात्रा करेंगे.
नडेला की यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब माइक्रोसॉफ्ट तेजी से क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मार्केट में विस्तार कर रहा है.
इस साल जनवरी में अपनी पिछली यात्रा के दौरान, नडेला ने India में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों को समर्थन देने के लिए 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी.
उस समय, उन्होंने कहा था कि India एआई इनोवेशन में एक ग्लोबल लीडर बन रहा है और माइक्रोसॉफ्ट देश को “एआई-फर्स्ट” बनाने में मदद करना चाहता है.
इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 1 करोड़ और भारतीयों को जरूरी एआई स्किल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है.
माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भी India में लगातार निवेश कर रही है.
गूगल ने हाल ही में India के विशाखापत्तनम में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एआई हब बनाने का ऐलान किया है. इसमें कंपनी की योजना अगले पांच वर्षों में करीब 15 अरब डॉलर निवेश करने की है.
विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब को अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणीकॉनेक्स के सहयोग से विकसित किया जाएगा, जिसमें एआई डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है. इससे India की एआई क्षमताओं में पीढ़ीगत बदलाव लाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण कंप्यूटिंग क्षमता जोड़ेगी.
–
एबीएस/