मुंबई, 29 दिसंबर . शिवसेना को गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सतीशचंद्र प्रधान का एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. वह 84 साल के थे. परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. वह शिवसेना पार्टी से सांसद और ठाणे के पहले महापौर रह चुके थे. पूर्व सांसद का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.
उनके निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के साथ शिवसेना के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ शिव सेना नेता, ठाणे नगर निगम के पहले मेयर सतीश प्रधान का आज निधन हो गया. सतीश प्रधान ने ठाणे शहर के विकास के साथ-साथ शिवसेना की संगठनात्मक ताकत में भी बहुत योगदान दिया. उन्होंने ठाणे शहर और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 44 साल पहले ज्ञान साधना कॉलेज शुरू कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके निधन से ठाणे शहर और शिवसेना को बड़ी क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.’ भावभीनी श्रद्धांजलि.
बता दें कि सतीश चंद्र प्रधान ने 1966 में बालासाहेब ठाकरे के साथ मिलकर शिवसेना के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने ठाणे शहर और जिले में पार्टी संगठन का विस्तार किया. ठाणे नगर निगम के प्रथम महापौर के रूप में उन्होंने शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने सांस्कृतिक, कला और खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था.
शिवसेना के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा गया कि शिव सेना पार्टी की संगठनात्मक मजबूती में अहम योगदान देने वाले शिवसेना नेता सतीश प्रधान का आज निधन हो गया. वह शिवसेना के ठाणे के पहले शहर अध्यक्ष, मेयर और सांसद जैसे कई पदों पर रहे. उन्होंने ठाणे शहर में दादोजी कोंडदेव स्टेडियम और गडकरी रंगायतन थिएटर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने आम बच्चों को शिक्षा देने के लिए ठाणे में ज्ञान साधना कॉलेज की स्थापना की. वह शिवसेना प्रमुख बाला साहेब के सच्चे शिव सैनिक थे. वे हम सभी शिवसैनिकों के लिए भी प्रेरणास्रोत थे. उनके जाने से सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक क्षेत्र और शिवसेना पार्टी में एक अपूरणीय शून्यता पैदा हो गई है. शिवसेना की ओर से सतीश प्रधान को भावभीनी श्रद्धांजलि.
–
डीकेएम/