लालू की पार्टी बिहार का कभी भी भला नहीं कर सकती : सतीश पूनिया

जयपुर, 26 मई . लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकाले जाने पर सियासी बयानों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा नेता सतीश पूनिया ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि लालू की पार्टी बिहार का कभी भला नहीं कर सकती.

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, “लालू यादव और उनके परिवार से उपजी पार्टी पर सीधे-सीधे परिवारवाद का आरोप लगता आया है और उनके चरित्र को बिहार की जनता ने भी देखा है. इस ताजा घटनाक्रम पर भले ही लोग कहें कि यह पारिवारिक मामला है. लेकिन, ऐसी पारिवारिक विरासत, जिसमें विघटन देखने को मिले, वह पार्टी कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकती.”

आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के अमृतसर में रविवार को अकाली दल के पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या होने पर सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी इस देश की राजनीति में जुगाड़ पार्टी के रूप में आई, जिसकी कोई विचारधारा नहीं थी, जिसका कोई संगठन, नीति और व्यवहार नहीं था. दिल्ली में उन्हें लोगों ने इसलिए ही नकारा था, क्योंकि लोगों को उनसे निराशा थी. पंजाब में उन्होंने लोगों के मन में भ्रम फैलाकर सत्ता में जरूर आए, लेकिन नशे और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नाकाम साबित रहे. आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब के अंदर ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह देश के लिए भी चिंताजनक है. मुझे उम्मीद है कि पंजाब की जनता इस बार आम आदमी पार्टी का हिसाब बराबर करेगी.”

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने पर पत्नी ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आईं. ऐश्वर्या ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा और कई सवाल पूछ डाले.

ऐश्वर्या राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों (लालू यादव के परिवार को) तेजप्रताप के बारे में पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं. कल भी राबड़ी देवी तेजप्रताप के आंसू पोंछने उनके पास गई होंगी, बोला होगा कि अभी शांत रहो, मैं सब ठीक कर दूंगी. चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा है.”

एससीएच/एबीएम