New Delhi, 23 जून . केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने Monday को बिहार में कानून-व्यवस्था पर विपक्षी राजद द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं.
केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “एक लुटेरा दूसरे को उसी नजरिए से देखता है.”
उन्होंने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि राजद के सत्ता में रहने के दौरान चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, दवा घोटाला हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने रेल मंत्री के रूप में काम किया तो उन्होंने नौकरी के बदले में जमीन ले ली, जिसकी जांच अभी चल रही है. हर मुद्दे पर Government को घेरने के अलावा विपक्ष के पास कोई काम नहीं है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए का गठबंधन बहुत मजबूत है. जनता बिहार में दोबारा से “जंगलराज नहीं विकास राज” चाहती है. उन्होंने दावा किया कि बिहार के किसी कोने से लोग चार घंटे के अंदर Patna पहुंच सकते हैं. एक समय ऐसा भी था कि दिन के चार बजे भी लोग खुद को सुरक्षित नहीं समझते थे, आज रात के 12 बजे रेलवे स्टेशन से अपने घर लोग जा रहे हैं.
ईरान के समर्थन में सोनिया गांधी के Prime Minister Narendra Modi को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि इस मामले में फैसला Prime Minister को करना है. हर परिस्थिति में India सूझबूझ के साथ काम करता है आगे भी करेगा.
पहलगाम घटना में आतंकियों को समर्थन देने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की Government ने आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया है और आगे भी नहीं करेगी. Prime Minister मोदी ने आतंकवाद को कभी प्रश्रय नहीं दिया है और आतंकवाद फैलाने वाले को कभी छोड़ा नहीं है. जांच की एक प्रक्रिया होती है, एजेंसियां किसी को पकड़कर कोरम पूरा नहीं कर सकती हैं. हकीकत पता करने के लिए मामले की जड़ तक जाने के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
–
एएसएच/एकेजे