नई दिल्ली, 8 दिसंबर . शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने रविवार को फिर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की. शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ा, लेकिन हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे जिसके बाद यह मार्च स्थगित कर दी गई.
बताया जा रहा है कि इसमें कई किसान घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर है. उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने किसानों को वापस बुला लिया. उन्होंने इसकी वजह एक किसान का घायल होना बताया है. उन्होंने कहा कि घायल किसान को पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
पंढ़ेर ने से कहा, “एक घायल किसान को पीजीआई में दाखिल कराया गया है, आगे की समीक्षा के लिए बैठक चल रही है. बैठक के बाद आपको स्थिति बताई जाएगी. आज का जत्था वापस कर लिया गया है. आज की बैठक स्थगित हो गई है. कई किसान जख्मी हो गए हैं, हवा हमारी ओर चल रही है और एक किसान पीजीआई में भर्ती हो गया है. मौसम भी खराब है, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए वापसी का निर्णय लिया गया है.”
–
पीएसएम/एकेजे