सत्ता के लालच में नेशनल कांफ्रेंस, देश और राज्य के भविष्य से समझौता करते आई है : सरताज मदनी

मेंढर, 22 सितंबर . जम्मू-कश्मीर की मेंढर विधानसभा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सीनियर नेता सरताज मदनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) पर जोरदार हमला किया है.

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, मदनी ने नेशनल कांफ्रेंस पर सत्ता के लिए समझौता करने और क्षेत्र की समस्याओं के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों के खिलाफ ज़ुल्म और मस्जिदों पर हमलों का भी आरोप लगाया.

मदनी ने कहा, “आज जो हालात हम देख रहे हैं, वह नेशनल कांफ्रेंस की राजनीति का नतीजा है. वे केवल सत्ता के लालच में इस देश और राज्य के भविष्य के साथ समझौते करते आए हैं.”

भाजपा पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने कहा, “जब मैंने सुना कि मेंढर से भाजपा का उम्मीदवार कौन है, तो मैं हैरान रह गया और अफसोस हुआ. भाजपा, जो पूरे देश में मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है, मस्जिदें तोड़ रही है, नमाज पढ़ने पर रोक लगा रही है, ऐसे लोगों के लिए हमारे लोग वोट मांग रहे हैं, यह बेहद दुखद है.”

उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीफ और मटन के नाम पर लिंचिंग की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. आपको लगता है कि सूबे में हमारी पार्टी के अलावा कोई और पार्टी है जो काम करने की इच्छा रखती है तो आप उसे वोट दे दीजिए.

मदनी ने नेशनल कांफ्रेंस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए, यह बताते हुए कि एनसी केवल सत्ता में बने रहने के लिए जनता के हितों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने जनता से कहा कि अगर उन्हें लगता है कि पीडीपी के अलावा किसी और ने अच्छा काम किया है, तो वे उन्हें वोट दे सकते हैं. मदनी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं की पिछले समय कांग्रेस के साथ गठजोड़ की बात का भी उल्लेख किया, यह बताते हुए कि कुर्सी के लिए उन्होंने अपने पुराने दुश्मनों से भी हाथ मिला लिया है.

पीएसएम/जीकेटी