जयपुर (jaipur) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार दिन के प्रवास पर 3 अक्टूबर को जयपुर (jaipur) पहुंचेंगे. भागवत 3 और 4 अक्टूबर को जयपुर (jaipur) में रहेंगे और 5 और 6 अक्टूबर को कोटा में प्रवास होगा. इस दौरान किसान संघ के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जयपुर (jaipur) के दो दिन के प्रवास के दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. साथ ही संघ की ओर से किए जा रहे कार्यो की चर्चा करेंगे. वहीं पांच व छह अक्टूबर को कोटा प्रवास पर रहेंगे. यहां भारती किसान संघ के संस्थापक स्व दंतोपंत ठेंगडी जन्मशताब्दी समापन वर्चुअल समारोह को सम्बोधित करेंगे.
Please share this news