![]()
पंजाब, 3 सितंबर . उत्तर India में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ ने खूब तबाही मचा रखी है. पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश, और Himachal Pradesh में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं.
खासकर पंजाब में बाढ़ ने जमकर जान और माल की हानि की है. इसी बीच Actress सरगुन मेहता ने भी पंजाब के लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील की है. पंजाब में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. अमृतसर में 35 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, फिरोजपुर में 24 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य से अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
सरगुन मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “पंजाब को अब पहले से कहीं अधिक हमारी जरूरत है. एक दिन या एक महीने में भी सब ठीक नहीं हो जाएगा, इसमें समय लगेगा. लेकिन अगर हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हों, तो हम अपनी जमीन और अपने लोगों को फिर से खड़ा होने में मदद कर सकते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं. हर योगदान, चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, बहुत बड़ा बदलाव लाता है. अपनी इंस्टा स्टोरी में मैंने कुछ जानी-मानी संस्थाओं के बारे में बताया है जो जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम कर रही हैं. आप भी हो सके तो हर संभव तरीके से उनका साथ देने की कोशिश करें. साथ मिलकर हम बहुत से लोगों की जिंदगी का पुनर्निर्माण कर सकते हैं. साथ मिलकर हम पंजाब में उम्मीद की किरण जगा सकते हैं.”
इससे पहले Actress करीना कपूर, सोनू सूद, और सिंगर-एक्टर एमी विर्क जैसे सितारे भी लोगों से पंजाब और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील कर चुके हैं. पंजाब में बाढ़ से हालात बहुत ही खराब हैं. इसके चलते वहां पर 7 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं.
–
जेपी/एएस