![]()
वडोदरा, 28 नवंबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर माई India पोर्टल के तहत चल रहा ‘राष्ट्रीय एकता मार्च’ Friday को तीसरे दिन भी Gujarat में जबरदस्त उत्साह के साथ आगे बढ़ा. सुबह अंकलेश्वर के हरे कृष्ण मंदिर से शुरू हुई 15.4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेवासी के आरणा लॉन्स तक पहुंची. इसमें हजारों युवा, स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए.
कार्यक्रम में Union Minister डॉ. मनसुख मांडविया, बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद हेमांग जोशी, पूर्व सांसद रंजनबेन भट्ट, पूर्व उपChief Minister नरहरि अमीन और कई विधायक मौजूद रहे.
Union Minister मांडविया ने अटलादरा के बीएपीएस मंदिर में आयोजित ‘सरदार गाथा’ कार्यक्रम में उन 150 चुनिंदा युवाओं को बधाई दी, जिन्हें माई India पोर्टल पर हुई सरदार पटेल क्विज में सबसे अच्छे अंक आए थे. इस क्विज में अब तक 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है. सभी 150 युवा पूरे 11 दिन की पदयात्रा में साथ चल रहे हैं.
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की मिसाल थे. उन्होंने एक India बनाया, अब Prime Minister Narendra Modi उसी को श्रेष्ठ और आत्मनिर्भर India बनाने में लगे हैं. आज का युवा उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है.”
देश भर में यह अभियान जबरदस्त रंग दिखा रहा है. तीसरे दिन तक 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 620 से ज्यादा जिलों में 1,514 पदयात्राएं हो चुकी हैं. इनमें 15 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और कुल 10,000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की गई.
शाम को सेवासी के आरणा लॉन्स में ‘सरदार और बारडोली सत्याग्रह’ पर खास प्रदर्शनी लगाई गई. इसके बाद ग्राम सभा, नृत्य नाटिका, भजन संध्या और दयारो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
Saturday सुबह पदयात्रा वडोदरा में गोत्री रोड के इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर नवलखी मैदान तक जाएगी. यात्रा बीपीसीएल चार्जिंग स्टेशन, ब्रह्मकुमारी आश्रम, बीएपीएस मंदिर और छत्रपति शिवाजी सर्कल से गुजरेगी. नवलखी मैदान में बड़ा सांस्कृतिक समारोह होगा. Gujarat सहित पूरे देश में चल रहा यह 11 दिन का अभियान सरदार पटेल के एक India के सपने को याद करते हुए लाखों लोगों को एकजुट कर रहा है.
–
एसएचके/एबीएम