Patna, 16 जून . भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) Monday को Patna में ‘जल मार्ग विकास परियोजना’ (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी (एनडब्ल्यू 1) पर अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन के विकास पर एक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिहार में पहली बार आयोजित इस प्रकार की कार्यशाला में इस अंतर-मंत्रालयी चर्चा में बिहार, उत्तर प्रदेश, Jharkhand और पश्चिम बंगाल के नीति निर्माता भाग ले रहे हैं.
इस कार्यशाला की अध्यक्षता केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) सर्बानंद सोनोवाल ने की. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि बिहार का इतिहास और उसकी गरिमा अलग है. यहां वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि और भी कई प्रोजेक्ट यहां लाए जाएं. जो भी प्रोजेक्ट है, उसे और मजबूती प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि Patna में उन्होंने हब बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन में हब बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नई योजना को लेकर भी बिहार Government की ओर से कई सुझाव दिए गए हैं, ऐसे में किस इलाके में कौन सी योजना लाई जाएगी, इसे देखकर लागू करने का प्रयास किया जाएगा. देश में जो भी बदलाव संभव हुआ है, वह पीएम Narendra Modi के कारण संभव हो रहा है. आज देश की पहचान दुनिया में बनी है. पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गंगा भागीरथी हल्दिया स्पेन करीब 1600 किलोमीटर का है. Narendra Modi की Government में हर जगह गति है. ऐसे में जल परिवहन भी काफी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि जल संसाधन का उपयोग अब परिवहन के मामले में तेज हुआ है. उन्होंने काशी से हल्दिया मार्ग की चर्चा करते हुए कहा कि Patna में बड़ा हब बनाने की मांग की. उन्होंने Patna को संस्कार नगरी बताते हुए कहा कि यह हमारी मांग है. गंगा का विशाल स्वरूप बिहार में दिखता है. उन्होंने मंत्रालय से गंगा सेवा करने की भी बात कही.
इससे पहले बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने केंद्र Government से आग्रह किया कि जल परिवहन और नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Patna वाटर मेट्रो सेवा शुरू की जाए. जिस तरह Chief Minister नीतीश कुमार के आग्रह पर Prime Minister मोदी ने Patna मेट्रो परियोजना का उपहार दिया, उसी तरह वे Patna वाटर मेट्रो का भी आशीर्वाद देंगे. Patna वाटर मेट्रो जल परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. चौधरी ने अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण की ओर से आयोजित Patna कार्यशाला में जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से आग्रह किया कि बिहार के जिन 11 जिलों से नदियां गुजरती हैं, उनमें नदी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दो-दो जेटी का निर्माण कराया जाए.
उन्होंने भागलपुर में मल्टीमॉडल टर्मिनल बनाने की भी मांग की. चौधरी ने कहा कि जलपोत और क्रूज की मरम्मत के लिए Patna में मेंटेनेंस सेंटर जल्द स्थापित होना चाहिए. इसके लिए राज्य Government जमीन उपलब्ध करा चुकी है. इधर, उप Chief Minister विजय सिन्हा ने इस कार्यशाला के लिए केंद्र Government को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार की धरा सदियों से गंगा के किनारे व्यापार और संस्कृति का केंद्र रही है. परिवहन क्षेत्र के रूप में इसे स्थापित करने की कल्पना अब सबके सामने साकार है. इस मौके पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी अपनी बात कही.
–
एमएनपी/एएस