इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के जरिए भारत में क्रांति लाएगा सरला एविएशन

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर . भारत में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरला एविएशन अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान विकसित करने पर काम कर रहा है, जो शहरी यातायात परिवर्तन के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

एड्रियन श्मिट द्वारा सह-संस्थापक कंपनी का उद्देश्य बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और पुणे सहित भारत के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में तेज, स्वच्छ और अधिक कुशल परिवहन प्रदान करना है.

सरला एविएशन की प्रमुख पहल में सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियां शामिल हैं, जो यात्रा के समय में कटौती का वादा करती हैं.

उदाहरण के तौर पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक की यात्रा में आमतौर पर सड़क मार्ग से 150 मिनट से अधिक का समय लगता है, लेकिन इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के शुरू होने से मात्र 19 मिनट का समय लगेगा और इसका किराया 1,700 रुपये से शुरू होगा.

सरला एविएशन ने हाल ही में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी ने सरला के ईवीटीओएल विमान के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) को स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य शहर के ट्रैफिक जाम को कम करना है.

हालांकि, इसके शुरू होने में अभी भी दो से तीन साल का समय है, लेकिन सरला एविएशन पहले से ही कदम उठा रहा है. कंपनी यातायात से प्रभावित अन्य शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए तैयारी में जुटी हुई है, एक स्वच्छ, शांत और अधिक किफायती हवाई यात्रा विकल्प प्रदान करती है.

भारत में शहरीकरण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरला एविएशन का ईवीटीओएल तकनीक पूरे देश में शहरी गतिशीलता और टिकाऊ हवाई यात्रा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है.

एफएम/एबीएम