गांधीनगर, 21 जुलाई . तत्कालीन Chief Minister और वर्तमान Prime Minister Narendra Modi द्वारा Gujarat में शुरू की गई कच्छ रणोत्सव, नवरात्रि महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव और कांकरिया कार्निवल जैसे विभिन्न उत्सवों की परंपरा अब आगे बढ़कर हर शहर और प्रदेश तक पहुंच गई है. इस कारण Gujarat को पर्यटन क्षेत्र में एक प्रमुख वैश्विक पहचान प्राप्त हुई है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 26 जुलाई को सुबह 9 बजे हिल स्टेशन, सापुतारा में ‘सापुतारा मानसून फेस्टिवल-2025’ का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा और आदिजाति राज्य मंत्री कुंवरजीभाई हलपति सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे.
26 जुलाई से 17 अगस्त तक कुल 23 दिनों तक आयोजित होने वाले इस रंगारंग महोत्सव के पहले दिन सुबह 9 बजे Gujarat सहित 13 राज्यों के 354 कलाकारों द्वारा ‘एक India श्रेष्ठ भारत’ थीम पर भव्य ‘फोक कार्निवल परेड’ का आयोजन किया जाएगा. इसमें Maharashtra का लावणी लोक नृत्य और धनगारी गाजा, पंजाब का भांगड़ा, Rajasthan का कालबेलिया लोक नृत्य, पश्चिम बंगाल का छऊ नृत्य, असम का बिहू नृत्य, Madhya Pradesh का बधाई लोक नृत्य, तेलंगाना का गुसासाडी नृत्य, कर्नाटक का पूजाकुनिथा, Himachal Pradesh का नाटी, Haryana का धमाल नृत्य, Gujarat का डांगी लोक नृत्य, छत्रिहुड़ो, राठवा नृत्य, सिदी धमाल, तलवार रास, डोबरू-किरचा, गरबा, बावन बेडा, डांगी-कहाड़िया नृत्य, मेवासी नृत्य और विभिन्न लोक कार्निवल प्रॉप्स और प्रोपर्टीज जैसे लोक मेला मोटा कावड़ी, जंपिंग कावड़ी, बिग पपेट्स, लद्दाख मास्क, स्नो लायन (लेह), विंग्स, परंपरागत और आकर्षक प्रॉप्स जैसे फेस मास्क का भी समावेश किया जाएगा.
इसके साथ ही, India द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की जानकारी देने वाली झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
रंगारंग उद्घाटन-मंच कार्यक्रम में Gujarat, तमिलनाडु, केरल, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, Maharashtra, Himachal Pradesh, पंजाब, Rajasthan , पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक और Haryana के कुल 87 कलाकारों द्वारा डांगी, बेडा गरबा, होली डांस, मनियारो, यशगाना, पुंग, रउफ, टिप्पणी, भरतनाट्यम, मोहनियाट्टम, नाटी, कथकली, मणिपुरीरास, लांगा, कालबेलिया, डोलुकुनिथा, धांगरी, भांगड़ा, घूमर, मयूर, छऊ नृत्य, बिहू और कथक जैसे नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे.
इस प्रकार कुल 23 दिनों तक चलने वाले इस समग्र फेस्टिवल के मुख्य आकर्षणों में प्रत्येक सप्ताह के अंत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रमों के लिए, पहला सप्ताह ‘ट्राइबल हेरिटेज’ के रूप में स्थापित किया जाएगा और कार्यक्रम स्थल के आसपास आर्ट एंड क्राफ्ट, आदिवासी व्यंजन, सेल्फी जोन और आदिवासी भाइयों के विभिन्न कौशलों के प्रदर्शन के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इसके साथ ही अन्य साप्ताहिक कार्यक्रमों में Gujarat के प्रसिद्ध कलाकार गीता रबारी, पार्थ ओझा, राग मेहता अपने कंठ से पूरे महोत्सव को रोशन करेंगे, साथ ही केरल से ‘थेक्काकिंकाडु अट्टम म्यूजिकल बैंड’ को भी आमंत्रित किया गया है, जिसकी प्रस्तुति Sunday 27 जुलाई को होगी. इसके अलावा, यहां Gujarat के उभरते कलाकारों और कॉलेज बैंड के प्रदर्शन के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला और नृत्य प्रस्तुत करेंगे. अन्य साप्ताहिक कार्यक्रमों में 15 अगस्त को मिनी मैराथन, किसी एक Sunday को संडे ऑन साइकिल तथा जन्माष्टमी पर दही हांडी जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस महोत्सव का एक अन्य प्रमुख आकर्षण यह है कि 23 दिनों तक रेन डांस, फॉरेस्ट ट्रेल, विभिन्न सेल्फी जोन, थीम पैवेलियन आदि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, सापुतारा के विभिन्न क्षेत्रों में एक भव्य टेब्लो भ्रमण करेगा, जो नागरिकों को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां प्रदान करेगा तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.
विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटक बरसात के मौसम में प्रकृति के सानिध्य में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और व्यंजनों के स्वाद का आनंद ले सकते हैं. साथ ही स्थानीय स्तर पर नए रोजगार सृजन के नेक उद्देश्य से, इस वर्ष भी Gujarat Government के पर्यटन विभाग द्वारा भव्य मानसून फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें Gujarat पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों से बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है.
–
एसके/एबीएम