Mumbai , 9 सितंबर . Haryana की मशहूर डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर social media के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उन्होंने Tuesday को social media पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में सपना ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश ड्रेस पहना है, जो उनकी पर्सनैलिटी को निखार रहा है. बालों को बिखरा हुआ छोड़ा गया है, जो एक नैचुरल वाइब दे रहा है. चेहरे पर कोई मेकअप नहीं, बस एक साफ-सुथरा लुक जो उनकी ऑरिजिनल ब्यूटी को हाइलाइट कर रहा है. हाथ पर बना टैटू इस सिंपल अंदाज में और भी आकर्षक लग रहा है.
सपना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “मुझे तभी आंकना जब तुम्हारा विचार मेरे बिल चुका सके. अगर नहीं, तो अपने काम से काम रखो.”
इन फोटोज पर फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. कोई कह रहा है ‘क्वीन ऑफ हार्ट्स,’ तो कोई ‘नो मेकअप, फुल ग्रेस.’
सपना, जो मूल रूप से Haryana के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से स्टारडम हासिल किया. सपना ने Haryana की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम किया था. टीम के बाकी रागनी कलाकारों के साथ वह Haryana और आस-पास के राज्यों में प्रोग्राम करती थीं.
सपना को पहली बार रागनी के स्टेज से इतर एक म्यूजिक वीडियो ने मशहूर बनाया. मोर म्यूजिक कंपनी के साथ उनका हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ रिलीज हुआ. यह वीडियो हिट रहा और सपना सुपरहिट हो गईं.
सपना ने साल 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया. इसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी. वह टीवी शो ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’ में भी नजर आई थीं. उसी साल उन्हें ‘भांगओवर’ फिल्म में आइटम डांस करने का मौका मिला. इसके बाद 2018 में वह अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में भी आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं. अभिनेत्री पुलकित सम्राट की फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ में भी परफॉर्म करती हुई दिखी थीं.
–
एनएस/एबीएम