मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संतोष सिंह का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के बारे में अच्छे से नहीं जानते

कैमूर, 21 अप्रैल . बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन को अवसरवादी बताने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल ‘कुर्सी’ के लिए पक्ष बदलते रहते हैं. इस पर संतोष सिंह ने कहा कि बिहार के बारे में उन्हें अच्छे से पता नहीं है. बिहार में विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है. क्या खड़गे किसी ऐसे कांग्रेस नेता का नाम बता सकते हैं जिसने बिहार को ‘जंगलराज’ से बाहर निकालने और इसे विकास के रास्ते पर लाने में मदद की हो?

सिंह ने खड़गे के बयान को चुनावी बयानबाजी करार दिया और कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग नीतीश को “कुर्सी कुमार” नहीं, बल्कि विकास का प्रतीक मानते हैं और उनके नेतृत्व के ऋणी हैं.

तेजस्वी यादव के आरोप कि ‘2 अरब 25 करोड़ के सरकारी पैसे से पॉलिटिकल प्रचार कर रही सरकार’ पर संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को यही सब आंकड़ा नजर आता है. उन्हें बताना चाहिए कि जब वे सरकार में थे, तब कितने पैसे का दुरुपयोग हुआ, कितनी जागरूकता फैलाई, और बिहार के पैसे से बिहार का विकास किया या सिर्फ अपने परिवार का? अब तेजस्वी प्रचार में जुटे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है. बिहार के लोग तेजस्वी को नहीं चाहते. तेजस्वी को पता है इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 विधायकों के साथ बंपर बहुमत से दोबारा सरकार बनाएगा. सिंह ने तेजस्वी के बयानों को “अनाप-शनाप प्रलाप” करार देते हुए कहा कि वे हार की हताशा में बयानबाजी कर रहे हैं.

बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और मनरेगा को बड़ी सौगात देने को लेकर संतोष सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम मोदी के दौरे के साथ बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. बिहार के मनरेगा मजदूर इस दौरे से उत्साहित हैं, क्योंकि पीएम मोदी जब भी आते हैं, कुछ न कुछ देते हैं. पीएम का मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबके प्रयास” है, जिसके तहत कोई भी तबका पीछे न छूटे, इसका ख्याल रखा जाता है. पीएम मोदी 24 अप्रैल को मनरेगा मजदूरों के लिए विशेष आर्थिक सहायता का ऐलान करेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और रहन-सहन में सुधार आएगा. यह कदम बिहार के मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा.

बता दें कि 20 अप्रैल को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के बक्सर के दलसागर स्टेडियम में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा के गठबंधन को अवसरवादी बताया था.

एफजेड/एएस