Patna, 6 सितंबर . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान में Prime Minister Narendra Modi की तारीफ करने पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने Saturday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप को एहसास हुआ कि भारत और पीएम मोदी जैसा मित्र खोना उनके लिए राजनीतिक करियर के लिए नुकसानदेह साबित होगा.
दरअसल, अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों के बीच तल्खी देखी गई. हालांकि इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ग्रेटर प्राइम मिनिस्टर और अपना सबसे अच्छा मित्र बताया.
संतोष सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा, “ट्रंप अब समझ गए हैं कि मोदी जैसा Prime Minister न पहले था, न होगा. ट्रंप को एहसास हुआ कि भारत और मोदी जैसे मित्र को खोना उनके राजनीतिक करियर के लिए नुकसानदेह होगा.”
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “बिहारियों से हाथ मिलाने की जरूरत नहीं, दिल मिलाना सीखें. बिहारी दिल से मिलते हैं, उन हाथों से नहीं, जो भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हों.” उन्होंने कांग्रेस पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चाणक्य, बुद्ध, अशोक और वीर कुंवर सिंह की धरती के स्वाभिमानी बिहारी ऐसे लोगों से हाथ नहीं मिलाते, जो अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए बिहार को बदनाम करते हैं.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए संतोष सिंह ने कहा, “तेजस्वी के परिवार को बिहार ने 27 साल तक सत्ता दी, लेकिन उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया. अब वे सरकार को खटारा बता रहे हैं, लेकिन उनकी नैया डूब चुकी है.”
उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी 50-60 दिनों में महागठबंधन का सफाया हो जाएगा और तेजस्वी को एनडीए की पाठशाला में दोबारा पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगल राज की पुनरावृत्ति नहीं चाहती.
–
एससीएच/जीकेटी