पटना, 27 दिसंबर . बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जो वह सपना संजो रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे. तेजस्वी 25 सीट से भी नीचे रहेंगे.
बीपीएससी छात्रों को लेकर तेजस्वी यादव के आरोप पर उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव की बातों पर क्या कहें, हम नीतीश कुमार के बारे में जितना जानते हैं, हमें नहीं लगता कि बिहार में उनसे बेहतर कोई प्रशासक है. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से बाहर निकाला और सुशासन दिया. उन्होंने विकास की गति को तेज किया है. आज राज्य में जो भी हो रहा है, वह नीतीश कुमार की देन है. तेजस्वी यादव को सीखने के जरूरत है. विपक्ष का काम है कि सरकार से कहीं गलती हो रही है तो बताए. लेकिन हर बात में निजी हमला करना ठीक नहीं है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता है उनके शासन में बिहार में अच्छा काम हो रहा है.
इसके पूर्व तेजस्वी ने कहा था कि मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे हैं, उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है. बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है. चंद माह पूर्व तक एनडीए के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे. अब वहीं भाजपा, एलजेपी, हम के नेता उनके तानाशाहीपूर्ण निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा कर इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं. नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वघोषित चेला बताते हैंं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत करते हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है. देश के विकास में उनका योगदान है. हम अपनी पार्टी और एनडीए की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
–
डीकेएम/