नई दिल्ली, 16 सितंबर . अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने संतोष कश्यप को भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. कश्यप के साथ प्रिया पीवी सहायक कोच और रघुवीर प्रवीन खानोलकर गोलकीपर कोच होंगे.
कश्यप ने एआईएफएफ मीडिया टीम से कहा, “राष्ट्रीय टीम को कोच करना हमेशा एक सम्मान की बात होती है. मैं एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, तकनीकी समिति, तकनीकी विभाग और महासंघ के अन्य वरिष्ठ सदस्यों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का मौका दिया.”
संतोष कश्यप पूर्व भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं. उनके पास लगभग एक दशक का कोचिंग अनुभव है. उन्होंने मोहन बागान एसी, आइजॉल एफसी, मुंबई एफसी, सलगांवकर एफसी, रॉयल वाहिंगडोह एफसी, रंगदाजियेड यूनाइटेड एफसी, ओएनजीसी और एयर इंडिया जैसी टीमों का प्रबंधन किया है. 58 वर्षीय कश्यप नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और हाल ही में ओडिशा एफसी के सहायक कोच भी रह चुके हैं.
कश्यप ने कहा, “फिलहाल मैं ओडिशा एफसी में यूथ डेवलपमेंट हेड और तकनीकी निदेशक के रूप में काम कर रहा हूं. मुझे हमारी सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है. ये सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं, लेकिन हमें तकनीकी रूप से सुधार की जरूरत है. मुझे यकीन है कि मैं नेशनल कैंप के दौरान टीम को जरूरी सलाह दे सकूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि पिछले एसएएफएफ चैंपियनशिप के परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे थे, लेकिन इस बार सही रणनीति, सही सोच और निर्णय लेने की क्षमता के साथ हम खिताब वापस जीत सकते हैं. फुटबॉल अब बहुत प्रतिस्पर्धी खेल बन चुका है, खासकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर. हमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. एसएएफएफ पहला कदम है, इसके बाद मेरा एक बड़ा प्लान है. मुझे यकीन है कि यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है.”
29 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम 20 सितंबर से गोवा में कैंप करेगी, जो 17 से 30 अक्टूबर तक काठमांडू, नेपाल में होने वाली एसएएफएफ महिला चैंपियनशिप की तैयारी है.
–
एएस/