New Delhi, 17 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने Sunday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की Government जनता के वोटों से नहीं, बल्कि ‘वोट चोरी’ के जरिए सत्ता में आई है.
आप विधायक संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “महज छह महीने में भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली Government ने जनता को त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया है. अब दिल्ली की जनता भाजपा Government से नाखुश है. दिल्ली में भाजपा की Government जनता के वोट से नहीं बल्कि ‘वोट चोरी’ से बनी है, अब इस Government से लोग परेशान हैं.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली में Prime Minister ने चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि हर महिला को 2500 रुपए देंगे और यह पैसे 8 मार्च को आ जाएंगे, लेकिन भाजपा Government ने पीएम मोदी द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया. महिलाओं को अभी तक 2500 रुपए नहीं दिए हैं. अगर इन्होंने झुग्गियां नहीं तोड़ी होतीं, बस मार्शलों की नौकरी नहीं छीनी होती, तो ये लोग आज खुशी से पीएम मोदी की रैली में जाते.”
संजीव झा ने दिल्ली Government पर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली के सभी Governmentी कर्मचारियों को कल आदेश जारी किया गया कि उन्हें Prime Minister की रैली में शामिल होना है. कुछ विभागों में लिखित तो कुछ में मौखिक आदेश जारी किए गए. यह आदेश बताते हैं कि दिल्ली की जनता भाजपा Government से खुश नहीं है. वह Prime Minister की रैली तक में नहीं जाना चाह रही है.”
उन्होंने कहा, “भाजपा ने वोट चोरी करके Government तो बना ली लेकिन दिल्लीवालों का दिल नहीं जीत पाई. दिल्ली के लोग भाजपा Government से नफरत कर रहे हैं और इसलिए वह पीएम मोदी की रैली में नहीं जा रहे हैं. एक तरफ अरविंद केजरीवाल की Government ने शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा था. वहीं भाजपा की Government इन्हीं शिक्षकों को पीएम मोदी की रैली में ताली बजाने को भेज रही है. यह एक तरह का अपराध है और इसमें भाजपा Government के साथ-साथ अधिकारी भी दोषी हैं. यह सत्ता का दुरुपयोग है.”
–
एफएम/