लखीसराय, 21 अगस्त . राजद नेता तेजस्वी यादव और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रहे वोटर अधिकार यात्रा का पांचवां दिन है. ऐसे में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक मताधिकार की चोरी नहीं होंने देंगे.
राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने से बातचीत के दौरान कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जनसैलाब उमड़ रहा है. ये जनसैलाब ही लोगों की लोकतंत्र में आस्था और जन विश्वास है. राजद नेता तेजस्वी यादव और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे को उठाया है. बिहार ही नहीं पूरा देश उनकी तरफ उम्मीद के साथ देख रहा है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे. इस Government ने पहले लोगों की कमाई चोरी की और अब मताधिकार के अधिकार को चुराना चाहते हैं.
वहीं, इस यात्रा के शुरू होने के साथ, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि देश के राजनीति के दो खलनायक एक साथ बिहार के दौरे पर निकल रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय यादव ने कहा कि विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में हीं लोगों से पूछिए, कौन नायक है और कौन खलनायक.
उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में दो ही खलनायक हैं, जो मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से लोगों को डरा रहे हैं. Government डरकर नए-नए विधेयक ला रही है. नायक किसी से डरता नहीं है. खलनायक डरता है तो कभी ईडी, कभी सीबीआई तो कभी चुनाव आयोग को आगे करता है.
Prime Minister के दौरे और औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल के उद्घाटन पर संजय यादव ने कहा कि इस पुल का उद्घाटन वह पहले भी कर चुके हैं, इसमें नया क्या है. एक ही पुल का दोबारा शिलान्यास और दो बार उद्घाटन कर चुके हैं. Prime Minister बिहार को धोखा देते हैं और Gujarat को तोहफा देते हैं.
–
एएसएच/जीकेटी