नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की रिपोर्ट को सरकार गंभीरता से लेगी : संजय शिरसाट

Mumbai , 3 जुलाई . Maharashtra Government में मंत्री संजय शिरसाट ने नेशनल हेराल्ड केस में Enforcement Directorate (ईडी) के उस बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दी. जिसमें ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि कांग्रेस नेशनल हेराल्ड की करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पना चाहती थी. संजय शिरसाट ने कहा कि ईडी ने जो रिपोर्ट दी है, उसे Government गंभीरता से लेगी.

Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान संजय शिरसाट ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर कांग्रेस घोटाला करती है तो उसकी जगह कहां होनी चाहिए, यह सभी अच्छी तरह से जानते हैं. यंग इंडिया कंपनी कांग्रेस की मिली-जुली साजिश थीं. कांग्रेस अपनी साजिश में अटक चुकी है और मुझे लगता है कि उन पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से सवाल उठाए जाने पर संजय शिरसाट ने कहा कि राहुल गांधी कुछ चाहते नहीं है. वह सिर्फ शक करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का क्या हाल होने वाला है. राहुल गांधी इस तरह के आरोपों से सिर्फ अपने कार्यकर्ता को दिलासा देने चाहते हैं. उन्हें पता है कि बिहार के चुनाव में जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में है. इसीलिए राहुल गांधी आरोप लगाकर आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना(यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को राहत मिलने पर संजय शिरसाट ने कहा कि इस पर कोई आपत्ति नहीं है. Government को जो भूमिका निभानी है वह निभाई जाएगी. एक चीज साफ करना चाहूंगा कि हमारी Government बिना किसी वजह के किसी को भी जेल में नहीं डालेगी.

पुणे रेप केस मामले में संजय शिरसाट ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. ऐसे लोगों को चौराहे पर लाकर दंडित किया जाना चाहिए. इस रेप केस मामले में विपक्ष लगातार Maharashtra Government पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रहा है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

डीकेएम/जीकेटी