Mumbai , 6 जुलाई . शिवसेना(यूबीटी) नेता संजय राउत ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने बिहार को ‘India की क्राइम कैपिटल’ बनाने का दोष Government पर मढ़ा है. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी जो बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं वो बिल्कुल सही है.
दरअसल, राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, “Patna में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को India की क्राइम कैपिटल बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और Government पूरी तरह नाकाम. इस बार वोट सिर्फ Government बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.”
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने ठाकरे भाइयों को लेकर विपक्ष की ओर से पूछे जा रहे सवालों पर कहा, “सत्ता पक्ष में शामिल Political दल भी बताएं कि वह किस हित के लिए एक साथ आए हैं. अगर वह कहते हैं कि हम राजनीति के लिए साथ आए हैं तो ठाकरे भाई भी राजनीति के लिए साथ आए हैं, मराठियों के हित के लिए साथ आए हैं.”
त्रिभाषा नीति का विरोध करने वाले तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और Maharashtra नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के एक मंच पर आने का स्वागत किया.
स्टालिन ने social media प्लेटफॉर्म पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. Chief Minister के इस पोस्ट पर संजय राउत ने कहा कि दक्षिणी राज्य इस मुद्दे पर वर्षों से लड़ रहे हैं. उनकी मांग है कि हिंदी को पूरी तरह से न थोपा जाए. इसका मतलब यह नहीं है कि हम हिंदी नहीं बोलेंगे या हम अपने राज्यों में किसी को हिंदी बोलने नहीं देंगे. यह हमारा रुख नहीं है. हम हिंदी बोलते हैं – आपने देखा होगा. मैं हिंदी बोलता हूं, हिंदी में पढ़ता हूं, हिंदी में देखता हूं और हिंदी में सोचता भी हूं. हमारी आपत्ति प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को अनिवार्य बनाने पर है. हम इसे लागू नहीं होने देंगे. हमारी लड़ाई यहीं तक सीमित थी और इस संदर्भ में हमने जीत हासिल की है. तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन ने हमें इस जीत पर बधाई दी और कहा कि हमारी सफलता उनके संघर्ष को भी प्रेरित करेगी. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं.
–
डीकेएम/केआर