मुंबई, 12 जुलाई . एनडीए शासित महाराष्ट्र में 12 जुलाई को एमलएसी चुनाव के लिए 11 सीटों पर मतदान हुआ. इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों उम्मीदवार जीत रहे हैं.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने एमएलसी चुनाव पर कहा कि शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर, एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस से प्रज्ञा सातव बहुत ही आराम से जीत रहे हैं.
गणपत गायकवाड़ को वोट करने की परमिशन पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है. अनिल देशमुख जी गृह मंत्री थे, वो जेल रहे, लेकिन उनको वोटिंग के लिए आने की परमिशन चुनाव आयोग ने नहीं दी. नवाब मलिक साहब को परमिशन नहीं दी गई, लेकिन गणपत गायकवाड़ साहब को मिल गई है. उसका मतलब समझ लीजिए.
इसके अलावा बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मिलने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मिलना-जुलना तो होता रहता है, हम सभी ने कई साल एक साथ काम किया है. हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है.
बता दें कि एनडीए शासित एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में 11 सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को महाराष्ट्र में नुकसान उठाना पड़ा था.
दरअसल, 48 संसदीय सीटों वाले राज्य एनडीए को 17 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि विपक्ष की इंडिया ब्लॉक ने 30 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गया था.
–
एससीएच/