संजय राउत घर रेकी मामला:  मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया (लीड-1)

मुंबई, 20 दिसंबर . शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भांडुप में मैत्री बंगले की दो अज्ञात व्यक्तियों ने शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे रेकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. कथित रेकी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कुल 8 टीमों का गठन किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूरे इलाके का फुटेज खंगाल रही है. साथ की आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को अभी तक उन बाइक सवार लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस ने संजय राउत के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है. पूरी जांच की जा रही है.

बता दें कि रेकी को लेकर संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं हुआ है. मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है. मैंने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि मुंबई के भांडुप में मेरे घर की आज सुबह दो लोगों ने रेकी की है. अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबा देंगे.

संजय राउत ने कहा कि मुझे एक मामले में जेल में डाल दिया था, फिर भी में दबा नहीं. अब इस तरीके से अगर मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं तो वो भी ना मुमकिन है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझ पर दबाव बनाने की बहुत कोशिश चल रही है. लेकिन हम संसद या बाहर जो काम करते हैं, वह इसलिए करते हैं कि ताकि देश की साख और लोकतंत्र बचा रहे. संजय राउत ने कहा कि देश ऐसे लोगों के हाथ में नहीं जाना चाहिए, जिससे देश के एक बार फिर टुकड़े हो जाएं. हमारे जैसे लोग देश में संघर्ष कर रहे हैं. हमारी आवाज कोई दबा नहीं सकता. हम कभी नहीं डरते, हम डरते नहीं यह उनका डर है.

एफजेड/