जम्मू-कश्मीर में जवानों की शहादत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : संजय राउत

मुंबई, 17 जुलाई . जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में भारतीय सेना के कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हो गए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने जवानों की शहादत के लिए केंद्र सरकार और उसके मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से पद की शपथ ली है, उसी दिन से कश्मीर में हमला हो रहा है. उनके शपथ लेने के बाद से आज तक कम से कम 40 जवान शहीद हुए हैं. कल भी हमारे चार जवान शहीद हो गए. हमारी सरकार क्या कर रही है?

संजय राउत ने कहा कि हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं. उनकी शहादत के बाद उन्हें बस वीर चक्र दे दिया जाता है. गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं सब कुछ नियंत्रण में हैं, तो फिर जवानों की हत्या कैसी हो रही है ? अमित शाह सिर्फ चुनाव में व्यस्त हैं. वो अपने राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन मानते हैं. आपको दुश्मनों से लड़ना है, हम से नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि क्या केंद्र सरकार जम्मू में लड़ाई के लिए ईडी, सीबीआई, या फिर इनकम टैक्स की टीम भेंजेगी ? जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला गृह मंत्रालय की नाकामी है. प्रदेश में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से फेल है. पीएम के अंदर थोड़ी भी नैतिकता है या शहीदों के प्रति आदर है तो गृह मंत्री अमित शाह का तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने संत समाज के लोगों को राजनीतिक मामले पर टिप्पणी करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा और एकनाथ शिंदे का मानना है कि शंकराचार्य को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इस पर शंकराचार्य ने बहुत अच्छा जवाब दिया. उन्होंने काशी में कहा कि अगर राजनेता धर्म के कार्य में हस्तक्षेप करना बंद कर दें तो हम भी राजनीतिक बयान देना बंद कर देंगे.

एसएम/