Mumbai , 6 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने Wednesday को उत्तराखंड में बादल फटने की घटना पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देशभर से पर्यटक पहाड़ी राज्यों में जाते हैं. लोग वैष्णो देवी, अमरनाथ, केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों पर आते हैं, इसलिए उत्तराखंड, हिमाचल जैसे राज्यों पर Government को विशेष ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि Maharashtra के सैकड़ों पर्यटक और लोग पहाड़ी इलाकों में बाढ़ के कारण फंस गए हैं, जिससे पूरा देश चिंतित है. उन्होंने मांग की कि इन क्षेत्रों में मजबूत इंतजाम करने होंगे ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
साथ ही, संजय राउत ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी निशाना साधा और कहा कि ट्रंप ने India को व्यापार के लिए अच्छा साथी नहीं बताया, जबकि Prime Minister Narendra Modi दावा करते हैं कि India विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. ट्रंप कह रहे हैं कि India अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं है, तो बिना व्यापार के इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बनेगी? क्या ट्रंप पीएम मोदी को झूठा बता रहे हैं? ट्रंप बार-बार पीएम को अपमानित कर रहे हैं, जिससे दुनिया में Prime Minister मोदी के खिलाफ माहौल बन गया है. Prime Minister मोदी को यह सब समझना चाहिए.
इसके अलावा, संजय राउत ने इंडिया ब्लॉक की बैठक पर भी बात की और कहा कि गठबंधन की लंबे समय बाद होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जैसे देश की मौजूदा स्थिति, पीएम मोदी के दावों की सच्चाई, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार चुनाव.
उन्होंने कहा कि बैठक का मकसद एक-दूसरे से मिलना और मुद्दों पर बातचीत करना है, ताकि एकजुटता बनी रहे. हालांकि, उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की भूमिका पर सवाल उठाए. पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ आप की सत्ता होने के कारण दोनों दलों के बीच गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने के संकेत हैं.
–
एसएचके/एएस